एहसास शोशल वेलफ़ेयर सोसायटी हर रोज़ सामाजिक एवं नेक काम को देती है अंजाम



संवाददाता फुरकान खांन

शाहजहांपुर ।  एहसास टीम के पदाधिकारियों वैसे तो तमाम सामाजिक काम करते है हर रोज़ किसी गरीब लाचार की मदद करते है मज़दूर परेशान लाचार लोगो की सेवा करते है समाजसेवा के दम एहसास टीम के शिक्षित,काबिल,होनहार ईमानदार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कम समय मे बहुत ज्यादा पहचान हासिल की है अपना अलग मकाम और शोशल प्लेटफार्म तैयार किया है कुछ दिन पहले मोहल्ला बाबूज़ई की रहने वाली गरीब महिला जो कि बहुत ज़्यादा बीमार थी दर्द के कारण काफी परेशान थी डॉ ने ऑपरेशन करने की सलाह दी थी जिसका खर्च बहुत ज्यादा था ये खर्च परिवार उठा पाने में सक्षम नही था एहसास शोशल वेलफ़ेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने महिला के परिवार से मिलकर पूरी मदद की एवं ऑपरेशन के पूरा खर्च दवा आदि का इन्तेज़ाम किया इसी क्रम में अभी दो दिन पहले कस्वा काट के ग्राम पुरैना ज़िला शाहजहाँपुर में एक गरीब बिटिया की शादी होना थी लाचार पिता जो मज़दूरी का कार्य करता था लॉक डाउन के कारण काम नही लग पा रहा था शादी को लेकर माता पिता बहुत ज़्यादा चिंता में थे परिवार में कोई दूसरा कमाई का जरिया भी नही था 6 बेटियों की शादी की फ़िक्र पिता को खाएं जा रही थी मामला एहसास की टीम के संज्ञान में आया तो टीम के लोगो ने 22 मई को बिटिया की शादी जो पहले से तय थी ग्राम पुरैना जाकर सभी मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की खाने का पूरा खर्च एहसास की टीम ने उठाया साथ पूरा दिन गांव में मौजूद रहकर ज़िम्मेदारी के साथ काम को अंजाम दिया साथ ही रविवार की शाम को खिरनी बाघ में कोरोना काल मे लॉक डाउन में ड्यूटी पर तैनात तमाम सिपाहियों,होमगार्डों व ट्राफिक पुलिस को एनर्जी ड्रिंक वितरित किया।इस दौरान मुख्यरूप से प्रदेश प्रबंधक असलम खाँ, प्रदेश अध्यक्ष मुनीब अहमद अंसारी ,प्रदेश सचिव ममनून खाँ, जिलाध्यक्ष मुमताज़ खाँ, ज़िला संरक्षक मोहम्मद आमिर ,ज़िला महासचिव फहमीन खाँ प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद शहज़ाद ज़िला सचिव मोहम्मद शमीम , नगर सचिव मोहम्मद कलीम आदि की मौजूदगी में हुई बैठक ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image