मेरी कनपटी पर वो सफ़ेद बाल


निवेदिता रॉय

रोज़ चलता है ये सिलसिला,

आईना और मेरे बीच शिकवा गिला,

एक दिन दिखाई दिया कनपटी पर एक 

सफ़ेद बाल ,

तो हुई मैं भी ज़रा बेहाल !!!!!!!

सोचा रंग डालूँ या छिपा लूँ ,

थोड़ा पीछे जाऊँ ,और 

बीती ज़िंदगी फिर जी आऊँ 


आईना बोला :

“माफ़ करना मेरी हिमाक़त,

कह दूँ ग़र दें आप इजाज़त,

इस बाल से नहीं होता उम्र का तक़ाज़ा,

ये तो सबूत है कि लिया है आपने ज़िंदगी का भरपूर जायज़ा, “

अभी तो आगे बहुत सी जंग बाक़ी हैं, 

भरनी है वो डायरी जो अभी थोड़ी सी ख़ाली है!

निवेदिता रॉय

 (बहरीन)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
" रिश्ते अनमोल होते हैं "
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image