जब तक जिंदगी है हमें आपको नेक कार्य करना चाहिए :अफरोज


मीर शहनवाज 

दरभंगा। रोजा और रमजान पर चर्चा करते हुए समाजसेवी डाॅक्टर अफरोज आलम ने कहा आज के युग मे हम बहुत ही दुखद परिस्थितियों का सामना कर रहें हैं। हर तरफ भय का माहौल बना हुआ है कोविड 19 की दुसरी लहर ने आज हब सभी को बेबस कर दिया है इसमें जागरुकता ही एक सफल उपाय है। ईद की शुभकामनाएं देते हुए अफरोज आलम ने बताया ईद के दिन दो गज की दूरी है बहुत ही जरुरी इसका ख्याल हम सभी को रखना है। रमजान का महिना अब रुखस्त हो रहा है इस महिने की बरकत से सबकुछ आसान हो जाएगा हम उम्मीद करते हैं की वही रौनक बाजारों मे गली और मुहल्ले मे फिर से लौट आएगी। भाग्य वाले को यह मुबारक महिना रमजान फिर दुबारा मिलने वाला है लेकिन जिंदगी की डोर बहुत ही नाजुक है पता नहीं कब किसकी बुलाहट आ जाए यह किसी को नहीं मालूम जब तक जिंदगी है हमें आपको नेक कार्य करना चाहिए।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image