आत्मविश्वास

 

डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित

हर मुश्किल आसान हो जाती है

बस आत्म विधवास बनाए रखो

जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है


जीवन मे संघर्ष करना जारी रखो


चार दिन का फ़क़त मेला है जिंदगी

शान से मस्ती से गुजारना सीखो

मौज से सब मिलकर रहना सीखो

अब खुश किस्मती से जीना सीखो


यदि आत्मविश्वास है तो सम्भलोगे

नहीं गिरोगे जल्दी से तुम डटे रहोगे

मंजिल आसान होगी तुम्हारी दोस्तों

राह के ये शूल भी सहज पार करोगे


हताश हो न कभी भी निराश होना

जिंदगी में कदम नित बढ़ाते रहना

खुशहाल जिंदगी के दुर्लभ पल को

बस यूँ ही हँसी खुशी बिताते रहना


- डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित

अन्तराष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

हिंददेश परिवार

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image