दयालपुर ,कनकहा में प्रधानों को सचिव ने दिलाई शपथ



शिवबालक गौतम

 मोहनलालगंज लखनऊ । विकास खण्ड क्षेत्र दयालपुर व कनकहा में नवनिर्वाचित पंचायत के प्रधानों व  ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम सभा में बने पंचायत भवनों में सचिव राम बहादुर शर्मा ने शपथ ग्रहण  कार्यक्रम का आयोजन कर सभी को एक साथ शपथ  दिलाई।मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र कनकहा पंचायत में बने पंचायत भवन में  बुधवार को सचिव राम बहादुर  शर्मा ने पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान मंशाराम व अन्य  सदस्यों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव भी मौजूद थे तथा ग्राम पंचायत दयालपुर के पंचायत भवन में भी सचिव राम बहादुर शर्मा ने नवनिर्वाचित महिला प्रधान निर्मला पाल व पंचायत के सदस्यों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई  निर्मला ने कहा कि नई इबारत लिखी जाएगी पंचायत का विकास प्रमुख एजेंडा रहेगा और पंचायत के विकास कार्यो पर चर्चा भी की ।कार्यक्रम में कोविड 19 के सभी नियमों सहित सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइनों का पालन दोनो पंचायतो में किया गया और दोनों पंचायतो के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने सर्व प्रथम पंचायत की जनता को धन्यवाद दिया की सबके सहयोग से ही प्रधान बने है  

 दयालपुर पंचायत में प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार पाल,  शैलेंद्र शुक्ला पत्रकार, राम नारायण रावत ,संतराम रावत सुभाष रावत ,अशोक तिवारी, विशाल तिवारी, सत्यम सिंह, राम सिंह, श्रीधर पांडेय, विवेक तिवारी व उपनिरीक्षक थाना निगोहा जय राम उपस्थित रहे  दोनों पंचायतो में शपथ ग्रहण कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया अंत मे दोनों पंचायतो के नवनिर्वाचित प्रधानों ने कहा कि  बिना किसी भेदभाव के सम्पूर्ण पंचायत के विकास हेतु सतत प्रयास रत रहेंगे जिसमे ब्लाक व तहसील के सक्षम अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पंचायत के सचिव व जनता का सहयोग चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने प्रधानों की बात का समर्थन करते हुए तालियों की करतल ध्वनि से उनकी अपील को स्वीकारते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनायें दी खण्ड विकास अधिकारी मोहनलालगंज अजीत कुमार सिंह ने बताया कि ब्रहस्पतिवार 27मई को  विकास खंड परिसर में सभी पंचायतो के प्रधान व सचिव की अध्यक्षता में  बैठक होगी ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image