दि ग्राम टुडे साहित्य पथ कार्यक्रम प्रत्येक चरण में कर रहा सफलता के नए आयाम स्थापित

चतुर्थ चरण में कवियों ने सुंदर प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया




ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून । दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर चल रहे साहित्य पथ कार्यक्रम के चौ

थे चरण में कवियों ने सुन्दर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही साथ संचालिका प्रवीण भारती ने अपने शब्दों से एक बार फिर प्रशांसको का दिल जीत लिया।     


      साहित्य पथ कार्यक्रम में कवियित्री दिप्ति ने बढाया मंच का गौरव शिक्षा बिषय पर की चर्चा और अपनी कविता के माध्यम से दिया शिक्षा का संदेश। आदरणीय रवि प्रताप सिंह साहित्य जगत का गौरव जिनका कोई सानी नही ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को याद दिलाया बचपन जवानी और किया सभी रिश्तो को जीवंत। खूबसूरती सी मुस्कान बिखेरती हुई प्रीति ताम्रकार, मध्यप्रदेश की शान ने अपनी कविता में घोला अपनेपन का जादू । सभी की सुन्दर प्रस्तुति ने बढायी सहित्य पथ की शोभा। अंत मे संचालिका भारती प्रवीण ने कुछ सुन्दर शब्दों के साथ सभी अतिथियों प्रशंसा की और किया धन्यवाद ‘इसी के साथ हुआ कार्यक्रम समापन।

  साहित्य पथ कार्यक्रम के चौथै चरण की सफलता के लिये संयोजिका रीमा महेंद्र ठाकुर ने सभी कवि अतिथियों श्रोताओं एंव दि ग्राम टूडे सहित्य पथ के वरिष्ठ पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती ठाकुर ने प्रकाशन समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पाण्डेय और समन्वय सम्पादक बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए संयोजिका रीमा महेंद्र ठाकुर ने अगले चरण की घोषणा की जो 26 मई दिन बुधवार को होगा ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image