आए बार बार दिन ये आए
खुशियां संग अपने भरकर लाए
बहुत मुबारक ये दिन आपको
आपका जीवन खुशियों से भर जाए
आपका ये रिश्ता अमरत्व पाए
न कभी नज़र किसी की लग पाए
वैवाहिक वर्षगांठ ये आपकी अब
बस सुख की नदियां संग में लाए
इतने सालों तक आप साथ आए
मिलकर सारे रिश्ते भी निभाए
एक दूजे पर बरसाकर प्यार असीम
जीवन के सब गीत सदा संग में गाए
प्रभु आप पर अपनी कृपा बरसाएं
आपके जीवन में सुख वैभव छा जाए
हम बच्चों के भी हर जन्म में बस
आप दोनों ही मात पिता बनकर आएं
नाचे दिल मेरा आज खुशी से गाए
जो चाहो आप सब आपको मिल जाए
हर जन्म में आप दोनों को प्रभु
एक दूजे का ही जीवन साथी बनाए
पिंकी सिंघल
अध्यापिका
शालीमार बाग
दिल्ली