वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं पापा मम्मी आप दोनों को

पिंकी सिंघल

आए बार बार दिन ये आए

खुशियां संग अपने भरकर लाए


बहुत मुबारक ये दिन आपको

आपका जीवन खुशियों से भर जाए


आपका ये रिश्ता अमरत्व पाए

न कभी नज़र किसी की लग पाए

वैवाहिक वर्षगांठ ये आपकी अब

बस सुख की नदियां संग में लाए


इतने सालों तक आप साथ आए

मिलकर सारे रिश्ते भी निभाए

एक दूजे पर बरसाकर प्यार असीम

जीवन के सब गीत सदा संग में गाए


प्रभु आप पर अपनी कृपा बरसाएं

आपके जीवन में सुख वैभव छा जाए

हम बच्चों के भी हर जन्म में बस

आप दोनों ही मात पिता बनकर आएं


नाचे दिल मेरा आज खुशी से गाए

जो चाहो आप सब आपको मिल जाए

हर जन्म में आप दोनों को प्रभु

एक दूजे का ही जीवन साथी बनाए


पिंकी सिंघल

अध्यापिका

शालीमार बाग

दिल्ली

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image