दि ग्राम टुडे नेटवर्क
नूंह । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित ऑनलाइन समर कैंप पके पहले सप्ताह की प्रतियोगिता में फॉल्क डांस में विलक्षणा ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा 17 मई से 06 जून तक ऑनलाइन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हर सप्ताह प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से 4-4 विजेताओं को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले सप्ताह में फॉल्क डांस में विलक्षणा ने प्रथम स्थान हासिल किया। विलक्षणा की माता डॉ सुलक्षणा अहलावत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंडरी में अंग्रेजी प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। डॉ सुलक्षणा ने बताया उन्होंने ही बेटी का यह डांस तैयार करवाया था। उन्होंने बताया कि अब आखिरी सप्ताह में विलक्षणा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देगी और उन्हें विश्वास है कि इस बार भी विलक्षणा प्रथम स्थान हासिल करेगी।