बारिश बूंदें बरस रही


मन में मोहब्बत बरस रही है,

नजरें दर्शन को तरस रही हैं।


कोई खुशी का ठिकाना नहीं,

तस्वीर ख्वाबों में दर्श रही है।


आलम दिल का बता सकते नहीं,

बौहें खिल खिल कर हर्ष रही है।


हुस्न की मल्लिका की हसीं हँसी,

हृदय अन्दर खूब रस रही है।


मनसीरत आँखों में है नमी सी,

हों बारिश बूँदे बरस रही है।

*************************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
पुस्तक समीक्षा : अब शैय्या-शेष की त्याग"
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image