नटखट बचपन

 

सुषमा दिक्षित शुक्ला

अक्सर मुझको नटखट बचपन,

 याद बहुत आता है ।

माता का अनुपम दुलार ,

जो रोते हुए हंसाता है ।


कितना गहरा प्यार पिता का,

 जिसकी कोई माप नहीं थी ।


हम सब पर न्योछावर थे वह,

 अपनी तो परवाह नहीं थी ।


सखी सहेली वह बचपन की,

 जिनके साथ खेलते थे ।


भाई बहनों का संग खाना,

 साथ-साथ जब सोते थे ।


वह सावन के झूले सुंदर ,

वह बचपन की प्यारी होली।


 लुक्का छिप्पी, गुड्डा गुड़िया, 

जो थी सखियों संग खेली ।


बाग बगीचे पंछी नदिया ,

याद अभी भी आते हैं।


 वो टेढ़े मेंढे गांव के रस्ते,

 मन में घर पहुंच आते हैं ।


वह अतीत की सारी यादें ,

हैं मस्तिष्क पटल पर रहती ।


जब मन करता उन यादों में,

 जाकर हूं उड़ती फिरती ।


नए जन्म में फिर से वह सब ,

क्या मुझको मिल पाएगा ?


भोला भाला नटखट बचपन ,

लौट कभी क्या आएगा ?


अक्सर मुझको नटखट बचपन,

 याद बहुत आता है।


 माता का वह अनुपम दुलार ,

जो रोते हुए हंसाता है ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image