दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक एवं समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने की सम्मेलन की अध्यक्षता
वरिष्ठ साहित्यकार विनोद नयन मुख्य अतिथि तथा भारतीय कलाकार संघ से वीरेन्द्र जी त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रहे
गोरखपुुर।कुछ बात कुछ जज़्बात मंच पटल पर दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह संपादक/प्रबंध निदेशक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय की अध्यक्षता में भव्य एवं विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विनोद नयन जी एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय कलाकार संघ से वीरेन्द्र जी त्रिपाठी सहित सभी ने अपने उद्बोधन से समारोह को भव्यता प्रदान की। सरस्वती वंदना मधुर वाणी में मंजू कट्टा जी ने और शानदार अद्भुत संचालन कर गीता पांडेय अपराजिता रायबरेली ने आयोजन को शिखर पर पहुंचा दिया।
मंच संस्थापक वरिष्ठ कवि संजय निराला गोरखपुर, संरक्षक ओज एवं बुंदेली के सशक्त हस्ताक्षर भास्कर सिंह जी माणिक, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्त "चंद्र" ओज कवि अहमदाबाद,पटल व्यवस्थापक मनोहर सिंह चौहान मधुकर रतलाम, सहित सभी सम्माननीय कार्यकारिणी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं के काव्यपाठ से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दे कर कवि सम्मेलन को अविस्मरणीय बनाया।
कवि सम्मेलन में मुख्य रूप से सिद्धेश्वरी सराफ शीलू जबलपुर रामनिवास तिवारी आशु कवि, जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश सुनीता हेड़ा जोधपुर राजकुमार प्रतापगढ़िया (दिल्ली) सच्चिदानंद तिवारी शलभ राम रतन यादव "रतन" खटीमा उत्तराखंड रविकांत शर्मा आगरा डॉ मीना कुमारी परिहार, बिहार मदन कुमार उपाध्याय रंजना बिनानी काव्या गोलाघाट असम,कलावती करवा कूचबिहार स्वाती जैसलमेरिया आरती सनत दिल्ली मधु भूतड़ा जयपुर मधु मान्या राजीव कुमार ,सासाराम रीता यादव अंबेडकर नगर कमलेश गुप्ता निराला कल्पना भदौरिया "स्वप्निल "उत्तरप्रदेश गरिमा राकेश गौतम, कोटा, राजस्थान वैशाली मिश्रा सुथार सुनिल एच."कलम" गुजरात संतोषी दीक्षित कानपुर ममताप्रीति श्रीवास्तव ( शिक्षिका) गोरखपुर उत्तर प्रदेश बृजबाला श्रीवास्तव 'सुमन' ( शिक्षिका) आजमगढ़ उo प्र oआदि ने कविता पाठ किया।
इस अवसर पर मंच की ओर से मनोहर सिंह चौहान मधुकर रतलाम संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी सागर कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार जबलपुर कुमार निर्दोष दिल्ली गीता पांडेय अपराजिता रायबरेली राजेश तिवारी मक्खन झांसी प्रकाश कुमार मधुबनी चंदन बिहार रमाकांत सोनी नवलगढ़ राजस्थान साधना मिश्रा विंध्य लखनऊ संजय जी निराला गोरखपुर आदि ने आगंतुकों का स्वागत किया ।