जीवन रक्षक है वैक्सीन

 टीकाकरण जागरूकता गीत 



    नवीन नव बीगोद

जीवन  बचाने को वैक्सीन लगाना है ।

कोरोना को ,शक्तिहीन बनाना है ।।


प्रतिरक्षा अर्जित करके ही जीतेंगे ।

मिलकर कोरोना का सीन मिटाना है ।।



वैज्ञानिकों ने बहाया ,पसीना है ।

इसको बनाने में लगे रोजीना है ।। 

तब जाकर पाया हमने जीवन रक्षक । 

टीका लगाने से ही जीवन बचना है ।


वैक्सीन है गुणकारी ना घबराना है ।

जीवन बचाने को वैक्सीन लगाना है ।।



टीका लगाया फिर भी आये पॉजिटिव ।

जल्दी होते स्वस्थ, आते है नेगेटिव ।।

होती है हलचल तन में तो होने दो ।

वैक्सीन लड़ने को हो रही है एक्टिव ।।


खुद भी लगालो औरों को लगवाना है ।

जीवन बचाने को वैक्सीन लगाना है ।।



टीकाकरण में सबको हाथ बटाना है ।

सबको प्रेरित करना है समझाना है ।।

आओ मानव ,देश धर्म निभाये हम ।

भारत को कोरोना मुक्त बनाना है ।।


सबको अपना अपना फ़र्ज़ निभाना है ।

जीवन बचाने को वैक्सीन लगाना है ।।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image