ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम |
हिन्द
देश है
प्रतिभा की खान
नमन है
हिंदुस्तान
संस्कृति
यहाँ की
सबसे न्यारी है
रहती मानवता
प्यारी
जिसने
हिन्द पर
आंख है उठाई
अपनी जान
गँवाई
जिसने
हिन्द को
अपना है माना
सहायता सदा
पाई
महान
देश की
संतान हैं हम
हमें है
गर्व।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम
तिलसहरी कानपुर नगर