महामारी नहीं बीमारी

 


महामारी नहीं बीमारी

दो शब्द हौंसले के,

कर देते दवादारी।


वक्त बहुत नाज़ुक है,

आस पास,

 मौत का तांडव है।

थोड़ा सा अब ,

बदल जाओ।

भूलकर नफ़रत ,

एक दूसरे को प्रेम से,

 तुम गले लगाओ।

जूझ रहा जो

 बीमारी से,

थोड़ा सा उसको

 स्नेह जताओ।

मत छोड़ो,

मत तोड़ो रिश्ता,

बोलो फोन पर ही बेशक,

मिलते हैं,जल्दी ही दोस्त,

थोड़ा तुम संभल जाओ।

महामारी से बच जाएगा,

जो पकड़ में आएगा।

नफ़रत अपनों की,

 ना सह पाएगा‌।

संसार से दुःखी होकर,

चला जाएगा।

रोक लो, प्रेम से जिंदगी को,

दुआ देगा वो,

जो तेरी वजह से जी पाएगा।


कौशल वंदना भारतीय।

पंजाबी से भारतीय तक की मेरी अग्रिम यात्रा।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image