मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जांच और टीकाकरण अभियान शुरू

 लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट

लक्सर । तहसील लक्सर में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक नई पहल की गई है और मोबाइल वैन टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें ऐसे लोगों को टीकाकरण करने पर बल दिया जा रहा है जो किसी कारणवश टीकाकरण केंद्रों में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं और अपने दैनिक कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर हैं । आज तहसील लक्सर के अंतर्गत तीन मोबाइल टीमें सक्रिय की गई हैं जो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामों में घूम कर लोगों को टीका लगा रही है। मोहम्मद शादाब ताहिर हुसैन आदि निवासी सुल्तानपुर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। 

उप जिलाधिकारी लक्सर तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर द्वारा सभी ग्रामीणों से अपील की गई है कि कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु टीका जरूर लगाएं तथा अपने परिवारजनों तथा अन्य पात्र लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कष्ट करें।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image