मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जांच और टीकाकरण अभियान शुरू

 लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट

लक्सर । तहसील लक्सर में टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक नई पहल की गई है और मोबाइल वैन टीकाकरण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें ऐसे लोगों को टीकाकरण करने पर बल दिया जा रहा है जो किसी कारणवश टीकाकरण केंद्रों में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं और अपने दैनिक कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर हैं । आज तहसील लक्सर के अंतर्गत तीन मोबाइल टीमें सक्रिय की गई हैं जो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामों में घूम कर लोगों को टीका लगा रही है। मोहम्मद शादाब ताहिर हुसैन आदि निवासी सुल्तानपुर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। 

उप जिलाधिकारी लक्सर तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लक्सर द्वारा सभी ग्रामीणों से अपील की गई है कि कोविड-19 के संक्रमण एवं बचाव हेतु टीका जरूर लगाएं तथा अपने परिवारजनों तथा अन्य पात्र लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कष्ट करें।

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image