डाकिया आयेगा मेरे पास

 

विनोद कुमार पाण्डेय

लगाए रहता था मैं आस,

डाकिया आएगा मेरे पास,

चिट्ठी लाएगा खास।

देखते रहता था मैं बाट,

ढूंढता था उसे कभी

निकट के हाट।

दौड़ कर जाता था 

मैं उसके पास,

धड़कते दिल की पूरी करने आस।

नाचने लगता था मन मयूर,

 खुशी होती थी भरपूर,

जब डाकिया लगाता था आवाज,

चिट्ठी आई है तेरी आज।

पढ़ कर प्रिये की बात,

स्वप्न में कटती थी रात।

खड़ी है मेरे पास,

संजोये मिलने की आस,

एकाएक आंखें थी खुल जाती,

पास में दिखती थी

उसकी पाती।

    --विनोद कुमार पाण्डेय

      ‌शिक्षक (रा० हाई स्कूल लिब्बरहेड़ी, हरिद्वार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image