मीठी वाणी

 


ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

मीठी वाणी मीत मिलते,

तीखी वाणी शत्रु पनपते।


मीठी मीठी वाणी बोलिए

जगत में मधुरता घोलिए।


मीठी वाणी देव की जानी

तीखी वाणी दैत्य निशानी।



मीठी वाणी दिल मिलाए

तीखी वाणी कहर बरपाए।


मीठी वाणी औषधि बनती

तीखी वाणी जहर उगलती।


मीठी वाणी सबको भाती,

जगत में सम्मान दिलाती।


मीठी वाणी उपजे सुविचार,

तीखी वाणी कुत्सित विचार।


प्यारे तुम भी मीठा ही बोलो,

पहले तोलो फिर मुख खोलो।


ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम

तिलसहरी कानपुर नगर

9935117487

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image