दिव्य रत्न

 



 दिव्य रत्न को पाना है तो ,मंथन करना होगा,

चिंतन रूपी रस्सी से फिर ,सागर मथना होगा ।


आज देश में भरा हलाहल, जीवन है निष्प्राण,

करने आओ मानवता का, हे शिव तुम कल्याण,

अथक प्रयास किए हैं हमने ,पर हम हैं लाचार,

आज तुम्हें ही धरा पर आकर ,संकट हरना होगा ।


विष को पीकर तुमको ही, संताप मिटाना होगा,

प्रजा बुलाती है तुमको, कैलाश से आना होगा,

गरल की लपटें ऐसी फैली, रूप धरे विकराल,

नीलकंठ इस विष को तुमको, कंठ पर धरना होगा ।


स्मिता पांडेय

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image