मेरे पापा

 

निवेदिता रॉय

मेरी रूह में बसा है तुम्हारा हर शब्द, पापा 

वो क़लम जो तुम ने पकड़ायी

काग़ज़ पर उड़ेल रही हूँ वो स्याही 

तुम्हारी सिखाई हर बात बहुत कमाल है

मेरी ज़िंदगी का वो कलाम है 

जब इस दुनिया की गर्म हवा भरमाती 

तुम बादल बन कर ढक लेते ।

खिजायें आती ,शाख़ से पत्ते गिरते

सूखी पत्तियाँ रास्ते पर बिछ जाती,

सूनी बगिया बहार का इंतज़ार करती 

तुम ही एक इकलौते दरख़्त थे 

जिसपर पतझड़ का फ़र्क़ नहीं पड़ता 

जो हमेशा ख़ुशियाँ बिखेरता 

आज मैं तुम्हें बादल के झुंड में तलाशती हूँ 

तुम शायद ऊपर से चुपचाप झांकते हो 

तुम याद बहुत आते हो 

सर पर हाथ महसूस होता है अक्सर 

कोशिश है तुम्हें हमेशा फ़ख़्र हो मुझ पर ।

निवेदिता रॉय (बहरीन)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image