सेवा

आलिया खान

सेवा भाव सदा मन से होता है l

निर्मल और प्रेम से होता है l 

बिना फल की आशा किये होती है l

ना छोटा, ना बड़ा, जीव -जन्तु देखे,

ना पशु - पक्षी, ना पेड़ - पौधे देखे

देखे तो बस एक पवित्र मन देखे,

सेवा हम सब की करते है जरुरी नहीं है

सेवा एक की ही की जाए संसार मे

हर वस्तु है जिस से प्रेम किया जा सकता है l

दुनियाँ मरने के बाद उस इंसान के लिए

दान पुण्य करती है उसके लिए हर वो काम करती है

जिससे उसकी तृप्ती  हो सके l

पर वो तो नहीं देखता है ना जिसके लिए वो कर रहे है

अगर सेवा करनी ही है तो उसके जीते जी की जाए,

जिससे वो देख सके और हमें उसकी सेवा कर के

एक अंनत जैसा सुःख मिल सके l


आलिया खान.......

दिल्ली...

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image