सतेन्द्र शर्मा 'तरंग'
भयाक्रांत है जग सारा हतप्रभ इससे मानवता सारी।
इच्छाशक्ति, संयम से ही विजित होगी यह महामारी।।
समय कठिन पर संकल्प केवल घर पर रहना हमारा,
नमन-वन्दन कोरोना योद्धाओं को कर्तव्य हमारा,
प्रथम नमन चिकित्सा, सुरक्षा, स्वच्छता कर्मियों को,
वन्दन इनकी निष्ठा, लगन, निस्वार्थ सेवाओं को,
प्रथम पंक्ति में रहकर लड़ रहे ये जंग सबसे भारी।
इच्छाशक्ति, संयम से ही विजित होगी यह महामारी।।
आशा कार्यकर्ता, रिपोर्टर भी जान पर अपनी खेल रहे,
चालक भी एम्बूलेन्स के हर चुनौती को झेल रहे,
खेलकर जान पर अपनी सर्वस्व देते मानवता को,
करें प्रार्थना इनके लिए भी नमन करें दिल से इनको,
छोड़ चिंता जीवन-मरण की करते ये सेवा हमारी।
इच्छाशक्ति, संयम से ही विजित होगी यह महामारी।।
कदम-कदम पर कोरोना का खतरा सबको लगता है,
बिजली, पानी, गैस, संचार कर्मी कदम-कदम चलता है,
बने वे देवदूत उपलब्ध करायें जो समस्त सेवाओं को,
जन-जन को सुविधा दें घर में, नमन इनके भावों को,
विपदा में भी आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति है जारी।
इच्छाशक्ति, संयम से ही विजित होगी यह महामारी।।
खडे़ दिन-रात हमारे लिए जो भी युद्ध जैसे हालातों में,
अंकित होंगे वे सभी स्वर्णिम ऐतिहासिक गाथाओं में,
हों किसान, सामाजिक संस्था या फिर आई.टी. कर्मचारी,
करते वे कर्म अपना पूर्ण निष्ठा से, है अब हमारी बारी,
लाॅकडाउन पालन-सामाजिक दूरी, है हमारी जिम्मेदारी।
करें कृपा ईश्वर कोरोना योद्धाओं पर यही प्रार्थना हमारी।।
स्वस्थ, सुरक्षित रहें कोरोना योद्धा जीतेंगे जंग सारी।
इच्छाशक्ति, संयम से ही विजित होगी यह महामारी।।
*सतेन्द्र शर्मा 'तरंग'
११६, राजपुर मार्ग,
देहरादून (उत्तराखंड)
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺