दिलों की रवायत

 


रेखा शाह आरबी

सबको हमसे है शिकायत

मनाने की हम से कवायत नहीं होती

सबके दिलों का रख लेते ख्याल

बस खुद पे कभी इनायत नहीं होती


दिल के बंजर इस जमी पर

बहुत है कांटो के दरख्त

खुद के खातिर हमसे तो

गुलाबों की कवायद नहीं होती


जाना है तो शौक से जाओ

हमको कांटों के दरमियां छोड़ के

सहरा से कभी मेरे खुदा

चश्मों की गुंजाइश नहीं होती


उमरे हमने है गुजारी बे सबब यूं ही

भटकते सुकून की तलाश में

आती-जाती इन हवाओं से

रुकने की हमसे फरमाइश नहीं होती


एक पत्थर के खातिर

खुद को पत्थर कर डाला

और पत्थरों में कभी

जिंदगी की गुंजाइश नहीं होती


रेखा शाह आरबी

जिला बलिया उत्तर प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image