मतलब के लोग



श्वेता शर्मा 

 स्वार्थी दुनियाँ

मतलब की दुनियाँ

मतलब के लोग


जब स्वार्थ हो अपना

तब हाथ मिलाते लोग


मतलब के रिश्ते

मतलब की पहचान

मुसीबत में हो यदि तुम

तो नही पहचानता इंसान


मतलब की बातें

मतलब के साथी

स्वार्थ से भरी

ये दुनिया सारी


कोई नही एक भी ऐसा

जो के दे निस्वार्थ सेवा

अंत सभी का एक जैसा

धरा रह जाता है पैसा


निस्वार्थ सेवा की जग में बढ़ाई

स्वार्थी की होती जग हँसाई

फिर भी देखो मानव की ढिठाई

बात उसे समझ ही न आई


अंत मे मैं कह दूं सबको

निस्वार्थ से सींचो जग को

काम भला तुम कर के जाना

जग में अपना नाम कमाना।।


श्वेता शर्मा 

रायपुर छत्तीसगढ़

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image