ईश्वर के न्याय पर कुछ प्रश्न

गोविन्द कुमार गुप्ता

जाते हो तुम जाना,

ईश्वर को बतलाना,

जब तुम्हे बुलाना था ही 

क्यो भेजा यह समझाना,।।


अभी सपने बहुत बड़े थे,

जो सामने मेरे खड़े थे,

जीवन की बगिया में भी,

पल खुशियों भरे पड़े थे,

पर एक आंधी सी आई,

सपने टूटे से पड़े थे,

प्रभु क्या जल्दी थी तुमको,

यदि तुमको था अपनाना,।


जब तुम्हे बुलाना था तो 

क्यों भेजा यह समझाना,।।


बचपन से जवानी तक हम,

जिनकी गोदी में खेले,

वह आंखों से है देखे,

यह लाशों के है मेले,

कैसा यह नियम बनाया,

जरा मुझको तो समझाना,,


जाते हो तुम जाना,

ईश्वर को बतलाना,,

जब तुम्हे बुलाना था तो,

क्यो भेजा यह समझाना,।।


असमय ही क्यो है बुलाया,

क्यो इस जग को है रुलाया,

छोटे छोटे है बच्चे,

क्या उनको कुछ समझाया,

कैसे है नियम तुम्हारे,

जरा हमको तुम बतलाना,,,


जब तुम्हे बुलाना था तो,

क्यो भेजा यह समझाना,।।।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image