जान में जान आ गई



सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

***************************


कानों में मधु तेरी आवाज आ गई,

मरते हुए की जान में जान आ गई।


कोरोना ने बंद करवाई मुलाकाते,

जीवन मे तब से अवसाद आ गई।


तरस गए हम मिसरी से बोलो को,

सुनते ही मुख पर मुस्कान आ गई।


ना जाने कब होगी खुल कर बातें,

बैठे बैठे घर में जैसे विषाद आ गई।


चौतरफा लग गई बहुत सी बंदिशें,

खिली हुई फसलों में लाग आ गई।


कभी तो बहाल होंगे बिगड़े हालात,

दुनिया हरकतों से है बाज आ गई।


मनसीरत कुदरत से ही हैं उम्मीदें,

तब समझेंगे हम वो बहार आ गई।

***************************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image