साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश

नाम : नीलम राकेश 

प्रति : एडिशनल डायरेक्टर एच.एल.एस. इंडिया, स्वतंत्र लेखन.

प्रकाशन : 23 पुस्तकें प्रकाशित, पांच पुस्तकों का संपादन, 1 बाल पत्रिका का संपादन. 

सम्मान : चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट द्वारा अनेक बार पुरस्कृत.

• नागरी बाल साहित्य संस्थान बलिया द्वारा ‘मधुर’ सम्मान (अनोखी छुट्टियॉ के लिये) (वर्ष 2001)

• उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा बाल साहित्य के लिए सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान (वर्ष 2016)

• विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान हरियाणा द्वारा "संस्कृति भवन साहित्य सेवा सम्मान" (वर्ष 2019) आदि. 

संपर्क : नीलम राकेश

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ, उत्तर-प्रदेश-226020

दूरभाष नम्बर : 8400477299

                   neelamrakeshchandra@gmail.com


सुसंस्कार-कुसंस्कार

     सासू मॉं जबसे आई थीं रोये जा रही थीं । साथ ही अपनी दोनों बहुओं को कोसे जा रही थीं । पत्नी दौड़-दौड कर अपने माता पिता की सेवा में लगी थी । मेरे मौन से परेशान श्वसुर मेरे पास आकर बोले,

 ‘‘कैसी किस्मत है मेरी, दो-दो बेटों के होते भी अपना बुढ़ापा काटने के लिए बेटी-दामाद का मुँह जोहना पड़ रहा है । अब तुम ही बताओ दामाद जी, संस्कार तो इन्सान अपने बच्चों को देता है। लेकिन बहू तो दूसरे परिवार से लानी पड़ती है और उसके कुसंस्कारों को स्वयं ढ़ोना पड़ता है । तुम्हीं बताओ यह कहॉं का न्याय है ।’’

 ‘‘आप ठीक कह रहे हैं बाबूजी । बहू के कुसंस्कारों को घर के बुजुर्गों को ही सहना पड़ता है । आपने अच्छा किया जो यहॉं चले आये । आज आप लोग आराम कीजिये, कल मैं आप लोगों को भी वहीं पहुंचा दूंगा जहां आपकी बेटी ने मेरे माता-पिता को पहुंचा दिया है।’’

      ‘‘क्या ऽऽऽऽ..........., समधी जी-समधन जी यहॉं घर पर नहीं हैं?’’ अचानक सासू मॉं को उनकी अनुपस्थिति का भान हुआ ।

 ‘‘नहीं’’

 ‘‘कहॉं गये वो लोग?’’ संशकित से श्वसुर जी बोले ।

 ‘‘कहॉं जाते? मैं तो उनका इकलौता बेटा हूँ ।’’

 ‘‘मतलब ?’’

    ‘‘वृद्ध आश्रम’’

                    नीलम राकेश 

610/60, केशव नगर कालोनी

सीतापुर रोड, लखनऊ उत्तर-प्रदेश-226020,              


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image