जीवन की बातें करें

डॉ अर्चना दुबे 'रीत'

गांव - गांव में समझाये

टीका सबको लगवाये

जीवन की बातें करें

सभी सुरक्षा अपनाये ।

टीकाकरण बहुत जरूरी

समय को समझो है मजबूरी

जीवन रहे सुरक्षित सबका

दो गज दूरी बहुत जरूरी ।


खान - पान रखना है बेहतर

घर - परिवार से रहना मिलकर

बच्चों का रखना खयाल है

आओ सोचे सब जन मिलकर ।


साफ - सफाई का रख ध्यान

बड़े - बुजुर्ग का कहना मान

करना सबका है देख-भाल

घातक कोरोना ले रहा है जान ।


फैल गयी अब कई बिमारी

ह्वाइट, ब्लैक नाम बहुत सारी

और भी क्या - क्या आने वाला

सुन करके दहशत है भारी ।


ऐसा मृत्यु का तांडव खेला

मरघट पर लाशों का मेला

हाय! कोरोना नाश हो तेरा

बंद करो अब मौत का खेला ।


*डॉ अर्चना दुबे 'रीत'*✍️

   मुम्बई

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image