जीवन की बातें करें

डॉ अर्चना दुबे 'रीत'

गांव - गांव में समझाये

टीका सबको लगवाये

जीवन की बातें करें

सभी सुरक्षा अपनाये ।

टीकाकरण बहुत जरूरी

समय को समझो है मजबूरी

जीवन रहे सुरक्षित सबका

दो गज दूरी बहुत जरूरी ।


खान - पान रखना है बेहतर

घर - परिवार से रहना मिलकर

बच्चों का रखना खयाल है

आओ सोचे सब जन मिलकर ।


साफ - सफाई का रख ध्यान

बड़े - बुजुर्ग का कहना मान

करना सबका है देख-भाल

घातक कोरोना ले रहा है जान ।


फैल गयी अब कई बिमारी

ह्वाइट, ब्लैक नाम बहुत सारी

और भी क्या - क्या आने वाला

सुन करके दहशत है भारी ।


ऐसा मृत्यु का तांडव खेला

मरघट पर लाशों का मेला

हाय! कोरोना नाश हो तेरा

बंद करो अब मौत का खेला ।


*डॉ अर्चना दुबे 'रीत'*✍️

   मुम्बई

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image