मेरा गांव

 

शरद कुमार पाठक

पूँछते जब लोग हमसे

कौन जनपद है तुम्हारा

कौन जनपद कौन गाँव

बासिन्दा किस गांव के


तब हृदय ये गर्वित

हो उठता 

 है कहीं पर गाँव मेंरा

नाम कुरसथ गांव का

मशहूर जिला हरदोई है

हैं सभी स्वर्णिम व्यवस्था

है नगर उत्तम हमारा

पास स्थित है विगत

कानून की चौकी यहां

हर चार पल में है गुजरती

लौह पथ से गामिनी

जिसे हम ट्रेन कहते हैं

गाँव के परित: खड़े

हर देव रक्षा के लिए

पूँछते जब लोग हमसे

कौन जनपद है तुम्हारा

तब हृदय ये गर्वित

हो उठता है कहीं पर गांव मेरा


Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image