शरद कुमार पाठक
पूँछते जब लोग हमसे
कौन जनपद है तुम्हारा
कौन जनपद कौन गाँव
बासिन्दा किस गांव के
तब हृदय ये गर्वित
हो उठता
है कहीं पर गाँव मेंरा
नाम कुरसथ गांव का
मशहूर जिला हरदोई है
हैं सभी स्वर्णिम व्यवस्था
है नगर उत्तम हमारा
पास स्थित है विगत
कानून की चौकी यहां
हर चार पल में है गुजरती
लौह पथ से गामिनी
जिसे हम ट्रेन कहते हैं
गाँव के परित: खड़े
हर देव रक्षा के लिए
पूँछते जब लोग हमसे
कौन जनपद है तुम्हारा
तब हृदय ये गर्वित
हो उठता है कहीं पर गांव मेरा