चौपाई - माता

 मातृ दिवस की हार्दिक बधाई

डॉ अर्चना दुबे 'रीत '

मात पिता है गुरू हमारे।

बिन इनके कोई ना तारे ।।


माँ जी घर की शान हमारी।

सुंदर है घर की फुलवारी ।।1।।


माता जिसको मिली हुई है ।

उसकी बगिया खिली हुई है ।।

माता नाम लेत सुख होवै ।

पीड़ा कलह दूर सब होवै ।।2।।


माँ ममता की मूरत प्यारी ।

बच्चों की है राज दुलारी ।।

माँ ममता की है फुलवारी ।

करती है घर की रखवाली ।।3।।


माँ बच्चों की तारनहारी ।

ममता सदा लुटाती नारी ।।

माता की महिमा को गाओ ।

जीवन में सदैव सुख पाओ ।।4।।


माँ की ममता को ना तोलो ।

सदा प्यार की बोली बोलो ।।

माँ चरणों की नित कर पूजा ।

उन सम धन्य और नहि दूजा ।।5।।


*डॉ अर्चना दुबे 'रीत'*✍️

 मुंबई

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी के पहिल उपन्यासकार राम नाथ पांडे जी के पुण्य स्मृति में:--
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image