ईद

 


निवेदिता रॉय

ये ईद हम सबको मुबारक हो 

सबपर अल्लाह की रहमत हो 


आज सजदे में सबकी सलामती माँगें 

नमाज़ अता कर गुनाहों की माफ़ी चाहें

मीठी सेवइयों में चलो ख़ुशियाँ बाँटे 

बिरयानी के दो निवाले ज़्यादा बना लें 

इन सेवइयों को लज़ीज़ बनाने 

मीठी मिसरी मंदिर से 

मेवा गुरुद्वारे से 

कढ़ाई गिरजे से लें आएँ 

ईदगाह में इन सबको मिलाकर 

चलो , पुरानी वाली ईद फिर से मना लें ..


निवेदिता रॉय (बहरीन)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image