ये ईद हम सबको मुबारक हो
सबपर अल्लाह की रहमत हो
आज सजदे में सबकी सलामती माँगें
नमाज़ अता कर गुनाहों की माफ़ी चाहें
मीठी सेवइयों में चलो ख़ुशियाँ बाँटे
बिरयानी के दो निवाले ज़्यादा बना लें
इन सेवइयों को लज़ीज़ बनाने
मीठी मिसरी मंदिर से
मेवा गुरुद्वारे से
कढ़ाई गिरजे से लें आएँ
ईदगाह में इन सबको मिलाकर
चलो , पुरानी वाली ईद फिर से मना लें ..
निवेदिता रॉय (बहरीन)