वीरेंद्र सागर
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
नहीं छोड़ता यह किसी को,
लोगों को नाच नचाता है ||
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
नाम कोरोना है जी इसका,
यह लोगों को बहुत डराता है ||
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
जो पॉजिटिव हो जाता इससे,
उन्हें ये क्वॉरेंटाइन कराता है ||
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
वैक्सीन लगवाना है बहुत जरूरी,
इसका दुष्प्रभाव कम हो जाता है||
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
घर में सुरक्षित रखें हम सबको सैनिटाइज करें हम सबको,
मास्क लगाना बहुत जरूरी सागर सबको बतलाता है ||
अंजाना मेहमान है ये बिन बुलाए घर आता है ||
-वीरेंद्र सागर
-शिवपुरी मध्य प्रदेश