निवेदिता रॉय
छोटा सा शहर है , ये है बहुत लोगों का अनुमान
वो क्या जानें हमारे शहर की शान
माना कि वक़्त है ख़राब
कुछ ही दिन में आ जाएगा पुराना शबाब
लखनऊ का दिल है हज़रतगंज
जहां की रौनक़ बड़ी और रफ़्तार मंद मंद
कुछ अजब सा ही नजारा है वहाँ
हज़ारों दिल हर शाम होते वहाँ जवाँ
शान बघारने की आदत है मशहूर
उस में भी है नवाबी ग़ुरूर
हमारी तहज़ीब भी दिखेगी हुज़ूर
गौर करिएगा किसी दिन ज़रूर
निवेदिता रॉय
(बहरीन)