सुरभि
दूरी पर हैं
पर हम दूर नहीं
याद हमें ये रखना है,
हम स्वस्थ, स्वस्थ सभी
ध्यान हमें ये रखना है ।
मन से होकर एक
संकट को हराना है ,
देश की शक्ति बन
कोरोना का अंत
मिलकर हमें करना है।
आइये आप हम -
भीतर संवेदनशील बन;
नवधारणा को पूरा करें l
भीड से दूर ;
रचनात्मक काम को
आयाम दें।
आज समय है -
जन हित में
रात दिन जुटे;
स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा
हर कर्मी के प्रति
कृतज्ञता कर प्रकट
सम्मान हम उन्हें दें।
चलिये-
दिल की बात'
'अधर पर लायें'
नमन में सिर झुका
धन्यवाद ;
सभी का करते हैं!
जन सेनानियों के
शुभ की कामना ;
हम भारतवासी करते हैं!!
✍