कवि ऋषि तिवारी "ज्योति" की रचनाएं

 


धरती मां की करुण पुकार 

*********************

भाग दौड़ है,

मची होड़ है,

धन दौलत की जय-जयकार ।

कौन सुनेगा,

भरी व्यथा से,

धरती मां की करूण पुकार ।


शहर नाम है,

बुरे काम है,

बुरे काम की है ललकार ।

जो लूट सके,

खुलकर अपनों को,

उनका जग में है सरकार ।


सत्य लुप्त है,

धर्म गुप्त है,

चहुंओर है हाहाकार ।

कहां पड़ी है,

जंग लगी है,

वीर शिवाजी की तलवार ।


धरा हमारी,

देश हमारा,

मचा है फिर क्यूं अत्याचार ।

धर्म के साथी,

मौन खड़े हैं,

साथ न देती क्यूं सरकार ।


यहां सियासी,

लोग बहुत पर,

नहीं सियासत में कुछ धार ।

धन अर्जित,

करने का अच्छा,

राजनीति इनका व्यापार ।


धन हीं धर्म है,

धन हीं कर्म है,

ये धनानंद के हैं अवतार ।

कौन सुनेगा,

भरी व्यथा से,

धरती मां की करुण पुकार ।


 सोचत मन रघुवीर 

***************

मानव सम प्रभू ढूंढने,

चले सिया को राम ।

जाकी दृष्टि तिहुंलोक है,

किंतु ना आवै काम ।।


नैनन असुअन राम के,

भेद वक्ष बह नीर ।

वन जंगल से जानकी,

पुछत हैं रघुवीर ।।


मन उदास करि हरि चले,

शबरी है जिस राह ।

रामचंद्र के दरश को,

बीते हैं सालों माह ।।


हुआ सवेरा पुष्प खिले,

शबरी मन मुस्काय ।

धन्य धन्य जीवन हुआ,

दरश राम जो पाए ।।


हांथ लिए फल बैर का,

लखन लाल पछतात ।

बिन खाए फल तजि दिए,

छुपा राम से बात ।।


पोछत चरण कमल रज,

भीलनी नैनन नीर ।

प्रेम बड़ा या बैर है ,

सोचत मन रघुवीर ।।

✍️ ऋषि तिवारी "ज्योति"

चकरी, दरौली, सिवान (बिहार)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image