ग़ज़ल

 


डॉ शाहिदा

शायरी क्या है ? दिल की आवाज़ है,

गुफ़तगू का एक अनोखा अंदाज़ है।


लफ़ज़ों को जोड़कर जो कहना चाहो,

किसी गीत,किसी ग़ज़ल का आग़ाज़ है


प्यार की धुन पे जो बजता है दिलों में,

मोहब्बत का वो एक निराला साज़ है।


जिसकी तलाश में फिर रहा सदियों से

आस्माँ की हसीन ऊँचाइयों में अरबाज़ है।


ये फ़लसफ़ा हयात है समझना चाहिये,

छिपा इसमें हमारी ज़िन्दगी का राज़ है ।


दर्दे दिल,दास्ताने ग़म भी शामिल है इसमें

मेरी शायरी,मेरी हमसफ़र,मेरी हमराज़ है ।



Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image