रीना प्रदीप कुमार
हिंदू हूं मैं,
मैंने ईद मना लिया,
कोई एतराज तो नहीं,
एक मुस्लिम बहन को,
गले लगा लिया,
कोई एतराज तो नहीं,
सारे जहां की रंजिशें मिटा कर,
प्यार को पा लिया,
कोई एतराज तो नहीं
हिंदू हूं मैं,
मैंने ईद मना लिया,
कोई एतराज तो नहीं।
Reena pradeep kumar