कोरोना
कहर भयंकर
रहो सब सावधान
सामाजिक दूरी
निदान।
देश
शहर गाँव
सब चपेट में
जागरूकता ही
निदान।
मिलो
किसी से
दूर से प्रणाम
यही सही
विधान।
संकटग्रस्त
पूरा विश्व
सम्पूर्ण लॉक डाउन
एक मात्र
विधान।
भोजन
संतुलित करो,
योग व्यायाम करो
कोरोना जंग
जीतो।
बेवजह
बाहर निकलना
बिल्कुल बंद करो
बचाओ अपना
जीवन।
ओम
मास्क पहनो
सामाजिक दूरी अपनाओ
सुरक्षित रहो
सदा।
ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम
तिलसहरी कानपुर नगर
9935117487