खोता बचपन



गीता पाण्डेय अपराजिता

मॉ के ऑचल में नित खेले ,

हॅस-हॅस कर फिर रोता बचपन ।1।


क्या लेना दुनिया से उसको ,

अलमस्त सदा होता बचपन।2।


मॉ की गोद उसे मिल जाये,

हॅसता और हॅसाता बचपन ।3।


बाबा बनते टिक-टिक घोड़े,

सरपट दौड़ लगाता बचपन ।4।


ऑख खुली तो धमाचौकड़ी,

थका अगर तो सोता बचपन।5।


लोरी,किस्से,गीत,कहानी ,

नहीं सुने तो रोता बचपन ।6।


दादी,नानी की गोदी में ,

खूब लगाये गोता बचपन ।7।


तुतलाकर फिर उठ-उठ गिरना,

दिव्य,अलौकिक होता बचपन ।8।


बदल रहा परिवेश सहज ही ,

अपना गौरव खोता बचपन ।9।


याद किसे है कोई बताये ,

कैसे हॅसता रोता बचपन।10।


गीता पाण्डेय अपराजिता

रायबरेली उत्तरप्रदेश 9415718838

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image