एक बहु से सास बनने तक के सफर में
मिले कटु अनुभवों के असर से
जो सास बचाए रखे
अपनी बहु की गलतियों के प्रति
मधुर व्यवहार,
उसमें निश्चित रूप से होंगे
स्नेह व सहनशीलता के गुण अपार।
एक किराएदार से मकान मालिक बनने
तक के सफर में
मिले खट्टे अनुभवों के असर से
जो मकान मालिक बचाए रखे
अपने किराएदार की जरूरतों के प्रति
संवेदनशीलता बरकरार,
उसमें निश्चित रूप से होंगे
शराफत व इंसानियत के गुण अपार।
एक आम कर्मचारी से बड़े अफसर बनने
तक के सफर में
मिले हताश करने वाले अनुभवों
के असर से
जो अफसर बचाए रखे
अपने अंदर काम करने की
इच्छा बरकरार,
उसमें निश्चित रूप से होगा
अपने काम के प्रति समर्पण अपार।
जितेन्द्र 'कबीर'
संप्रति - अध्यापक
पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश
संपर्क सूत्र - 7018558314