दुर्लभ गुण

जितेन्द्र 'कबीर'

एक बहु से सास बनने तक के सफर में

मिले कटु अनुभवों के असर से

जो सास बचाए रखे 


अपनी बहु की गलतियों के प्रति

मधुर व्यवहार,

उसमें निश्चित रूप से होंगे

स्नेह व सहनशीलता के गुण अपार।


एक किराएदार से मकान मालिक बनने 

तक के सफर में

मिले खट्टे अनुभवों के असर से

जो मकान मालिक बचाए रखे

अपने किराएदार की जरूरतों के प्रति

संवेदनशीलता बरकरार,

उसमें निश्चित रूप से होंगे

शराफत व इंसानियत के गुण अपार।


एक आम कर्मचारी से बड़े अफसर बनने

तक के सफर में

मिले हताश करने वाले अनुभवों 

के असर से

जो अफसर बचाए रखे

अपने अंदर काम करने की

इच्छा बरकरार,

उसमें निश्चित रूप से होगा

अपने काम के प्रति समर्पण अपार।

                                  

 जितेन्द्र 'कबीर'

संप्रति - अध्यापक

पता - जितेन्द्र कुमार गांव नगोड़ी डाक घर साच तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश

संपर्क सूत्र - 7018558314

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image