कॉराेना समय

 क्याेंकि_भारत_महान_है

शिवम पचाैरी

खाली बैठा है इन्सान

सड़के बनी श्मसान है

झेल रहे बीमारी

डॉक्टर बने भगवान है, क्युंकि भारत महान है


काेई आता ना परिन्दा

पुलिस का बलिदान है

एकजुटता है दिख रही

घर में बैठा इन्सान है, क्युंकि भारत महान है


पिघला दे चट्टानाें काे

तिरंगा अपनी पहचान है

देश सेवा में घर बैठे

लाेगाें का भी बलिदान है, क्युंकि भारत महान है


जहाँ खेलते थे नाैनिहाल

खाली आज हर मैदान है

ऑफिस का आलम ही बुरा है

लगते सब रेगिस्तान है, क्युंकि भारत महान है


मन्दिर, मस्ज़िद हाे गये सब बन्द

घर में ही बैठ गया अब भगवान है

भूखे पेट का आलम ताे देखिये

जाे अब खुली राशन की दुकान है, क्युंकि भारत महान है


बेशक धर्म अलग हाे

एकजुटता हमारी पहचान है

हाैसलें है अब भी बुलन्द

दिखता महासंग्राम है, क्युंकि भारत महान है


भारत साफ कर रहे सफाईकर्मी

इनकी क्या अलग जान है ?

बीमारी से जूझ रहे डॉक्टर

सेवा कर रही पुलिस काे सलाम है, क्युंकि भारत महान है।


------------------------------------

     Shivam Pachauri

काँच उद्याेग नगरी फ़िराेज़ाबाद

        उ. प्र. भारतवर्ष

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image