आशा की बदरी

शरद कुमार पाठक

तुम ना मेघा बरसे

आशाओं की सघन बदरिया

उमड़ उमड़ रह जाये

जैसे- स्वाँति बूँद बिन

चातक व्याकुल

दादुर टेर लगाये

जल बिनु मीन नदी बिन बारी

आतप धरा अकुलाये

एक बसन्त के आने से

पीहू आस लगाए

शाखों पर कोयलिया बैठी

सुंदर मधुराग सुनाये

जैसे -कानन विचरति

कोई तरुणी

 गीत विरह के गाये

आशाओं की सघन बदरिया

उमड़ उमड़ रहजाये

तुम ना मेघा बरसे


         (शरद कुमार पाठक)

डिस्टिक----(हरदोई)

ई पोर्टल के लिए

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image