कोरोना की देशी दवाई
डी आर डी ओ ने बनाई
कोरोना की देशी दवाई,
टू डी जी नाम दिया है
इससे होगा लाभ भलाई ।
कीमत भी काफी कम होगी
ट्रायल में यह सफल हुआ है,
यह पीनवाली सहज दवा है
संकट में चमत्कार हुआ है ।
एक दो रोज के अंदर ही
अस्पतालों में होगी सप्लाई,
यह दवा आशा की किरण है
जीतेंगे इससे बड़ी लड़ाई।
मुख्य विपक्ष नहीं कर रहा
संक्रमण रोकने में सहयोग,
हर काम में रोड़ा अटकाना
उसका पुराना सियासी रोग।
टीके की रफ्तार और बढ़े
व्यवस्था व्यवस्थित हो जाय,
जनता मिलकर करे सहयोग
तो कोरोना का संकट टल जाय।
कोरोना काल के क्रातिवीर
कोरोना काल के क्रातिवीर
उनकी धैर्यता कर्मठता को सलाम,
शनैः शनैः सुधर रही समस्या
लगे हुए हैं लोग तमाम।
कई लोग बने हैं देवदूत
कर रहे मदद वे दिन रात,
कुछ दल बने खलनायक
बाधा बन बातें बहियात।
किसकी गलती चुक कहाँ हुई
इस पर तकरार व्यर्थ बेकार,
समय है मिलकर लड़ने का
तभी जीतेंगे हम कोरोना वार।
वैकसीन कमी भी होगी दूर
कुछ लोग बिगाड़ रहे माहौल,
इंतजार करें हम शांति पूर्वक
बंद करें सर्वत्र नकरात्मक ढोल।
देश ने ठाना संकल्पित है
हर हाल में जीतेंगे जंग,
आवश्यकता एकता बनी रहे
सारा देश खड़ा है एक संग।
परशुराम
भगवान परशुराम जी की जय हो
देशद्रोहियों का क्षय हो,
कोरोना का संकट छाया
आपकी कृपा से इस पर विजय हो।
पाप बढ़ रहा भूतल पर
नास्तिको का बढ़ रहा बोलबाला,
इनका संहार करो देर न करो
भक्तों का जग में हो जाय भला।
आपने एक्कीस बार दुष्टों का
अपने परसे से संहार किया,
धरा को पापियों से विहीन कर
मानवता का उद्धार किया। ।
हे प्रभु! आपके चरणकमलों में
कोटि कोटि करता हूँ नमन,
आप की कृपा बरसती रहे हम पर
आपकी भक्ति में अर्पित सारा जीवन ।
अब गाँव की बारी
शहर बचाए अब गाँव की बारी
जहाँ जोर से फैल रही महामारी,
लोग जाँच कराने से कतराते
टीका पर असमंजस भारी।
जागरूकता का घोर अभाव
टीकाकरण पर नहीं विश्वास,
समझाने की सख्त जरूरत
करें उनका अब भ्रम का नाश।
डाँक्टरों का घोर अभाव वहाँ
झोला छाप कर रहे दवाई,
स्वास्थ्य केंद्र बेकार पड़े सब
अति असहाय लोग लुगाई।
कई लेखक और कलाकार
गाँवों में बढ़ाए मदद के हाथ,
सुविधाएं बढ़ाने में लग गए
कई संस्थाओं ने दिया साथ।
बहुत आवश्यक हो गया
गाँवो पर ध्यान की दरकार,
जाँच दवाई युद्ध स्तर पर
न हों ग्रामवासी लाचार।
कोरोना काल के कर्मवीर
सेवा में रत सब मतिधीर,
उनका हम मनोबल बढ़ायें
बदल जायेगी शीघ्र तस्वीर।
गाँव प्रधान है देश हमारा
उनका भी तो हो समाधान,
वहाँ स्वास्थ टीम करें दौरा
कोराना की करें पहचान।
__ यमुना तिवारी व्यथित