डा0 प्रमोद शर्मा प्रेम
माँ
यह शब्द
परिचायकहै
निश्छलता
ममता
त्याग
निस्वार्थ
पवित्र प्रेम का
ह्रदय की
विशालता का
पर्याय है
तपस्वी जीवन
आलौकिक
अप्रतिम
ममत्व का
जिसके उपकार
के कर्ज को
नही हो सकता
संभव कभी
चुकाना
किसी भी
सन्तान के लिए
तुझको
शत शत
नमन
माँ
डा0 प्रमोद शर्मा प्रेम
नजीबाबाद बिजनौर