वेदना अपनी किसको कहूँ,अनकही रही पीर हमारी

 


साधना कृष्ण

नहीं फिक्र बची अब राह की,मैं कंटकों से डरती नहीं,

गर सुख मिला अपना लिया,बाधा विघ्न भी गहती रही।

रह गयी मैं तो अनाड़ी , दे रही परिक्षाएं भारी,

वेदना अपनी किसको कहूँ,अनकही रही पीर हमारी।।


इक हौसला ही बस साथ है,नींद पर ख्वाबों का पहरा,

रतजगा करती है आँख ये, लगाव ख्वाहिशों से गहरा।

अजीब सी छा रही खुमारी,माँगे अब साँस भी उधारी,

वेदना अपनी किसको कहूँ ,अनकही रही पीर हमारी।।


भले सफल हो न हो साधना,दीपक पूजा के जला रही,

मिले या कि ना मिले मंजिलें,कदम साधती मैं बढ़ा रही।

रहूँगी ज़िन्दग़ी आभारी ,गिरा के मुझे है सँवारी,

वेदना अपनी किसको कहूँ ,अनकही रही पीर हमारी ।।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं गोविन्द कुमार गुप्ता जी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
Image