नकाब


उदय किशोर साह

कोई नहीं दीखता है शहर में

जिस पर हम यकीन करें

जो भी मिलता है नगर में

नकाब ओढ़े हैं सामने खड़े


किस पर करें भरोसा ओ रब

अब तूँ ही हमें बता देना

जो भी सामने नजर आता है

सबने दी है दगा मुझे


विश्वास किसी पर कर लेना

आठवाँ आश्चर्य अब है बना

सोंच समझ कर किसी पे यकीन

अब तुमको किसी पर है करना


चापलुसी से करते हैं वो

होते हैं असली सियार

आगे पीछे घूमने वाला

असल में होते हैं गद्दार


कैसे कैसे चेहरे लेकर

इन्सान जग में है पड़ा

मासुमियत का लबादा ओढ़े

अपराधी कतार में है खड़ा


समय आने पर अपना भी

कर जाते है हरकत शर्मनाक

अपना कौन पराया है कौन

भूल जाते हैं अक्सर वो बात


हर मोड़ पे दीख रहा है

वहशी खड़ा इस बाजार में

क्या हो रहा है भगवन तेरी

इस खूबसूरत संसार में


उदय किशोर साह

मो० पो० जयपुर जिला बाँका विहार

9546115088

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image