प्राणप्रिये सौभाग्यवती
प्रिय श्रीमती जी
हम दोनों के वैवाहिक दाम्पत्य जीवन के रथ ने ज़िन्दगी के संघर्षमय,कठिन डगर पर एक साथ निरंतर चलते हुए आज पूरे पूरे चालीस वर्ष की यात्रा का एक लम्बा सफर ईश्वर की महान कृपा
से सफलता पूर्णक तय कर लिया है।
इस अनवरत यात्रा में भगवान ने हमें बहुत सारे
ख़ुशियों के उपहार भी दिए एवं कुछ सुख दुःख
के खट्टे मीठे अनुभव भी दिए। हमने एक स्वस्थ और सच्चे हमसफ़र के साथ इन लम्हों को बड़ी
अच्छी तरह जिया है एवं सुखमय समय व्यतीत
किया है। हम आप के आभारी हैं।
परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से ही ये
सुखद दिन हम इस वैश्विक महामारी के कोरोना काल में भी पिछले दो वर्षों से स्वस्थ रहते हुये ये
हम मनाते आ रहे हैं। यह हमारे व हमारे परिवार पर प्रभु की अपार कृपा है। हे ! प्रभु आप के हम शुक्रगुज़ार हैं।
आज हम दोनों की 40वीं पावन वर्षगाँठ पर हम आप को अपनी बहुत बहुत हार्दिक बधाई व ढेरों मंगलमयी शुभकामनाएं देते हैं।ईश्वर से प्रार्थना है
कि वह मेरी प्रिय अर्धांगिनी को सदैव मेरी नज़रों के सामने ऐसे ही सदा स्वस्थ,सुखी एवं मुस्कुराता रखे,जिससे हमारा भी जीवन आनंदित रह सके।
इस बुढ़ापे में हम ही एक दूसरे की लाठी हैं।
आप दीर्घयु रहें यही मेरी आकांक्षा है।
*हृदयतल से स्नेह,प्रेम पूर्ण असीम आशीर्वाद*
*HAPPY 40th ANNIVERSARY TO 'U'*
आप का
हमसफ़र राही व जीवन साथी
डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव
(वरिष्ठ शिक्षक,कवि,लेखक,चिकित्सक,पुस्तक व फिल्म समीक्षक,गीतकार एवं वरिष्ठ समाज सेवी)