11 मार्गों पर बलहा में विधायक निधि से बनेंगे महापुरुषों के स्मृति द्वार

 

महापुरुषों का सम्मान भाजपा की प्राथमिकता :सरोज सोनकर


मिथिलेश जायसवाल संवाददाता दि ग्राम टुडे

मोतीपुर नानपारा(बहराइच) केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद महापुरुषों के सम्मान में काफी वृद्धि देखने को मिली है ,जगह-जगह महापुरुषों के नाम से चौक चौराहों सहित उनके नाम से द्वार का निर्माण कराया जा रहा है, बलहा विधायक सरोज सोनकर ने विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि से बलहा विधानसभा में विभिन्न मार्गों पर महापुरुषों की स्मृति में मार्गों के शुरुआत में प्रवेश द्वार के रुप में महापुरुषों के नाम से स्मृति द्वार के निर्माण के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को पत्र लिख कर शीघ्र निर्माण कार्य कराने को कहा है 

बलहा विधायक ने अपने पत्र में कतर्निया घाट जाने वाले मार्ग पर कुडवा बैरियर के पास आवन्ती वाई लोधी स्मृति द्वार परवानी गौढी मार्ग पर एकलव्य स्मृति द्वार मटेही मार्ग बैराज के पास डा भीमराव अम्बेदकर स्मृति द्वार अडगोडवा मार्ग पर गुरू गोविन्द सिंह स्मृति द्वार रामपुर धोबिया मार्ग पर बाबा बूढेश्वर नाथ स्मृति द्वार मिहीपुरवा नवयुग स्कूल के पास महाराजा अग्रसेन स्मृति द्वार ऊर्रा मार्ग पर चन्द्र गुप्त मौर्य स्मृति द्वार सुजौली मार्ग पर महाराणा प्रताप स्मृति द्वार लौकाही मार्ग पर डा अब्दुल कलाम स्मृति द्वार रायबोझा मदरिया मार्ग पर सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मृति द्वार गूढ चौराहा पर भगवान परशुराम स्मृति द्वार के शीघ्र निर्माण कराने के लिए धनराशि कार्यदायी संस्था को देने को कहा है। 

बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि विधायक ने सभी धर्मो के महापुरूषों के सम्मान में स्मृति द्वार के निर्माण का जो बीडा उठाया है निरन्तर चलता रहेगा तथा विधायक सभी महापुरुषों का सम्मान करते हुए सबका साथ सबका विकास की बात को चरितार्थ करती रहेंगी। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहां पूरे क्षेत्र का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है और महापुरुषों का सम्मान पार्टी के सत्ता में आते ही दिखाई दे रहा है, जनपद में कई स्थानों पर महापुरुषों के नाम से चौक चौराहों सहित कई मूर्तियों की स्थापना की जा चुकी है और बलहा विधानसभा में इस बार 11 स्थानों पर महापुरुषों के द्वार का निर्माण कार्य होना है जो कि इस विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होगा!

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image