संवाददाता
लखनऊ । राजाजीपुरम में चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों के जेवर नकदी के साथ घर में रखी 315 बोर की लाइसेंसी रायफल चोरी कर ले गए ।रायफल चोरी होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरेंसिक टीम को बुलाकर नमूने लिए। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है । जिसकी जांच की जा रही है । मूल रूप से ग्राम महंगवा थाना अतरौली हरदोई निवासी नरेश पाल शर्मा यूपी.एस.आर.टीसी से रिटायर्ड है। नरेश शर्मा का मकान राजाजीपुरम के ई 2956 में है । नरेश का कहना है कि पंचायत चुनाव होने के कारण वह अपना लाइसेंसी रायफल जमा करने के लिए बीते 18 मार्च को घर आए थे । लेकिन गाड़ी का फिटनेस कराने के बाद वह रायफल अलमारी में बंद कर गांव चले गए । मंगलवार को जब वह घर पहुंचे तो मकान के चैनल का ताला टूटा मिला। चोरो ने उनके गेट का ताला तोड़ने के बाद कमरे की खिड़की की सरिया काटकर अलमारी में रखी उनकी 315 बोर की लाइसेंसी रायफल 3 जिन्दा कारतूस 2 खोखा 30 हजार की नकदी और करीब 25 हजार के जेवर चोरी कर ले गए । नरेश ने चोरी की सूचना पुलिस को दी । जिसके बाद पुलिस ने मौके पर फौरेंसिक टीम को बुलाने के बाद नमूने लिए । पुलिस मामले की जांच कर रही है