शिवबालक गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र सपा विधायक ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए दो जिला सचिव नियुक्त हैं जिसको सभी ने बधाइयां दी। मोहनलालगंज विधानसभा सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अमरीश पुष्कर ने विजय रावत व मोहन प्रधान को जिला सचिव नियुक्त करते हुए कहा कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिला सचिव नियुक्त किया गया है कि सभी बूथों पर जिम्मेदारी के साथ संगठन को मजबूत बनाएं और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, हरि शंकर रावत मलखान गौतम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने जिला सचिव नियुक्त होने पर बधाइयां दी है।