शिवबाला गौतम
मोहनलालगंज लखनऊ सिकंदरपुर अमोलिय में सपा विधायक ने लिलियम क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अंबरीश सिंह पुष्कर ने सिकंदरपुर अमोलिया गोसाई गंज में लिल् यम क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ,जिलाउपाध्यक्ष महेश लोधी,प्रधान अमर सिंह,सूरज रावत,राम औतार रावत,रंजीत,मोहित सिंह, त्रिभुवन सिंह,,मुरारी सिंह राठौर,संजय यादव,राम बाबू,सूरज यादव, हरी शंकर रावत सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवम् ग्रामीण मौजूद थे।